ऑनलाइन बैठक के मुख्य बिंदु

प्रिय पालकगण,
रविवार , दिनांक १४ जून २०२० को संपन्न हुई मीटिंग के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
१. कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण समय की मांग और बाध्यता है जिसे नकारा नही जा सकता| अतः बच्चे इस समय को व्यर्थ खर्च करने के बजाय रचनात्मक कार्यों में लगाएं , यही हमारा उद्द्येश्य और आपसे अपेक्षा है|
२. पढाई के नाम पर बच्चों को मोबाइल स्क्रीन के सामने ज्यादा न रहना पड़े इसलिए हमने प्रतिदिन की विभिन्न कक्षाओं का अधिकतम समय निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित किया है:
क. प्री-प्राइमरी से कक्षा २: मात्र १/२ घंटा (एक विषय की ऑनलाइन कक्षा एवं उसी का गृहकार्य)
ख. कक्षा ३ से ५: मात्र १ घंटा ( २ विषय की ऑनलाइन कक्षा एवं उन्ही दो विषयों के गृहकार्य)
ग. कक्षा ६ से ८ : मात्र १ घंटा ( २ विषय की ऑनलाइन कक्षा एवं दोनों विषयों तथा हिंदी(३ दिन) और गणित(प्रतिदिन) के गृहकार्य)
घ. कक्षा ९ व १० : मात्र १ घंटा ( २ विषय की ऑनलाइन कक्षाएं एवं दोनों विषयों के साथ गणित(प्रतिदिन) , हिंदी(३ दिन) एवं अंग्रेजी(३ दिन) के गृहकार्य)
ङ. कक्षा ११ से १२: मात्र १.३० घंटा ( ३ मुख्य विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं व गृहकार्य एवं शेष विषयों के गृहकार्य(३ दिन)
३. प्रत्येक पीरियड मात्र १/२ घंटे का होगा|
४. बच्चा प्रतिदिन का गृहकार्य पूरा करे व् समय पर ऑनलाइन कक्षाओं में ज्वाइन हो जाए , इसका ध्यान आपको रखना होगा|
५. ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान मोबाइल चर्गिंग में ना लगाए, यह खतरनाक हो सकता है|
६. बच्चों को पढाई के लिए मोबाइल देकर अकेला ना छोड़ दे, उन पर सतत निगरानी बनाए रखें|
७. टाइम टेबल (https://indore.g-kul.com/2020/06/13/class-wise-online-class-time-table/)
एवं बुक लिस्ट (https://indore.g-kul.com/text-book/) आपको पूर्व में दी जा चुकी है , पुनः दी जा रही है|
८. प्रतिदिन (रविवार के अलावा) सुबह ७ से ७:४५ तक बच्चों के लिए ऑनलाइन व्यायाम , योगासन एवं ध्यान की कक्षा लगती है, उसका लाभ दिलाए|
९. प्रतिदिन (except Sunday) म्यूजिक की क्लास लगे जाएगी जिसमे कैसियो या हारमोनियम सीखने की इच्छा रखने वाले बच्चे ज्वाइन हो सकते हैं|
१०. प्रति रविवार को बच्चों को कम्प्युटर में MS Office का प्रशिक्षण दिया जाएगा , जिनके घर पर कंप्यूटर हो , वे बच्चे ज्वाइन करे |
११. प्रत्येक रविवार बच्चों का साप्ताहिक ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा , जिसके मार्क्स result sheet में जोड़े जाएँगे|
१२. 20/06/2020 तक फीस आवश्यक रूप से जमा करें| बैंक अकाउंट की जानकारी निम्नलिखित है :
Sant Sri Asaramji Gurukul
Bank of Baroda
S.S. Road Branch, Indore 452002
A/c No. : 78540100000214
IFSC : BARBOVJSASR

हरि ओम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »