प्रिय अभभावक,
1 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो रहे हैं और हम सबने एक कहावत तो सुनी ही है “खाली दिमाग शैतान का घर” | पूज्य बापूजी कहते हैं कि मन यदि सत्संग नहीं करेगा तो कुसंग अवश्य करेगा | मशहूर बाल मनोवैज्ञानिक डॉ वी. एस. रविन्द्रन भी कहते हैं कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चे को एक मिनट के लिए भी खाली न बैठने दे., किसी न किसी कार्य में लगाकर रखें | इन्ही बातों को आधार बनाकर आपके समक्ष एक निवेदन रख रहे हैं कि बच्चों के समय का सहीं इस्तेमाल हो यह जिम्मेदारी आप ले लेवें |
कुछ सुझाव आपके लिए सहयोगी सिद्ध होंगे:
• बच्चे को समय पर सोने व उठने का नियम दें | गर्मियों में देर से सोना और जागना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है |
• रामायण एवं महाभारत जैसे ग्रंथो पे आधारित एक कहानी सोने से पूर्व बच्चे को अवश्य सुनाएं |
• बच्चे का मोबाइल एवं लैपटॉप का स्क्रीन टाइम सीमित कीजिये एवं बच्चा मोबाइल में क्या देख रहा है इसकी कड़क निगरानी रखिये |
• बच्चे की कोई स्किल जैसे म्यूजिक, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, टेक्निकल, कंप्यूटर, कुकिंग, बागवानी आदि विकसित हो इसके लिए प्रतिदिन एक घंटे की क्लास करवाएं, इससे उसका आत्म विश्वास बढेगा |
• १० माला मंत्र जप, प्राणायाम, सर्वांगासन, पादपश्चिमोत्तानासन, सत्संग श्रवण अवश्य करवाएं | यदि बच्चे ने पूज्य बापूजी से मंत्र दीक्षा नहीं ली है तो प्रतिदिन कम से कम एक पेज राम नाम लिखवाएँ |
• घर के कार्य(साफ़ सफाई, खानाबनाना, दुकान का काम, खेती का काम आदि) में बच्चों का पूरा सहयोग लें ताकि वे आपकी मेहनत को महसूस कर सकें |
• बच्चे गुरुकुल से जुड़े रहें इसके लिए बहुत सोच समझ कर कुछ हॉलिडे होमवर्क डिजाईन किये गयें हैं इसे अवश्य पूरा करवाएं, इस होमवर्क के मार्क्स बच्चों के इंटरनल असेसमेंट में जोड़े जायेंगे |
• यदि बच्चा ये होमवर्क दिनांक 18/06/2024 को स्कूल में जमा नहीं करता हैं तो उसे 0 मार्क्स दिए जायेंगे |
• बच्चे को एक विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर अवश्य अटेंड करवाएं |
अंत में बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हम अपना बच्चा 47 दिनों के के लिए आपको दे रहे हैं, आशा है आप हमारे बच्चे का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे |
संत श्री आसारामजी गुरुकुल, इंदौर
Dear Parents,
The summer vacation is starting from 1st May, and we have all heard the saying “An idle mind is the devil’s workshop.” Revered Bapuji says that if the mind does not engage in good company (Satsang), it will surely engage in bad company. Renowned child psychologist Dr. V.S. Ravindran also says that parents should not let their children sit idle even for a minute. Engage them in some activity.
Based on these principles, we request you to take responsibility for ensuring that your children make proper use of their time. Here are some helpful suggestions for you:
Establish a routine for your children to sleep and wake up on time. Sleeping and waking up late in summers is harmful to health.
Before sleeping, narrate stories from scriptures like Ramayana and Mahabharata to your children.
Limit the screen time of your child’s mobile and laptop, and monitor what they are watching on their mobile phones closely.
Develop your child’s skills such as music, sports, arts, technical, computer, cooking, gardening, etc. by conducting one-hour classes daily. This will boost their self-confidence.
Ensure that your child practices chanting, pranayama, sarvangasana, paschimottanasana, and listens to Satsang. If the child has not taken mantra Deeksha from revered Bapuji, make them write at least one page of “Ram Naam” daily.
Involve your children in household chores (cleaning, cooking, shop work, farming, etc.) so that they can appreciate your hard work.
Keeping your children connected with the Gurukul, Holiday homework has been designed with a lot of thought. Make sure it is completed. Marks for this homework will be added to the children’s internal assessment.
If the child does not submit this homework to the school by 18/06/2024, he/she will be given 0 marks.
Make sure your child attends the “Vidyarthi Ujjwal Bhavishya Nirman Shivir” .
Finally, we would like to say that we are giving you our child for 47 days. We hope you will take full care of our child.
Sant Sri Asaramji Gurukul, Indore