प्रिय पालकगण
कृपया ध्यान दें,
शासन के आदेशानुसार विद्यालय के सभी वर्ग के विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% से अधिक होनी आवश्यक है।
यदि बच्चे की उपस्थिति 75% से कम है तो उसे एग्जाम देने नहीं दिया जाएगा। अतः यह सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चे को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
यह नियम कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा।
कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% ना होने की स्थिति में उन्हें बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा।
Dear Parents
Please note,
As per the government order, the attendance of students of all classes of the school must be more than 75%.
If the attendance of the child is less than 75%, he/she will not be allowed to appear in the exam. Therefore, it is the responsibility of all parents to send the child to school regularly.
This rule will be applicable for all students from class nursery to class 12.
If the attendance of class 10 and 12 students is not 75%, they will not be given the admit card for the board exam.