Reopening of Online classes

प्रिय पालक गण,

आप लोगों को विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सत्र 2020-21 के लिए विद्यालय द्वारा लॉक डाउन की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क प्रभारित किया जाना निश्चित हुआ है।

वर्ष 2020-21 के लिए:
कक्षा 11 एवं 12 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 5500/- है।
कक्षा 9 एवं 10 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 5087/- है ।
कक्षा 6 से 8 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 4262/- है।
कक्षा 3 से 5 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 3570/- है।
कक्षा 1 और 2 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 3389/- है।
कक्षा नर्सरी से KG2 की मात्र शिक्षण शुल्क की पहली किश्त ₹ 3,025/- है।

जो कि आपको 10 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करना है।*

यह फीस जमा होने के बाद ही 15 जून से प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को प्रवेश दिया जा सकेगा।

पेमेंट के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है ।
खाताधारी का नाम: संत श्री आसाराम जी गुरुकुल
बैंक का नाम: विजया बैंक
खाता संख्या: 760701011000346
IFSC: VIJB0007607

यदि ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं हो तो गुरुकुल आकर कैश जमा कर सकते हैं ।
यदि पूरी प्रथम किश्त जमा करने में असमर्थ हों तो मासिक किश्त भी जमा कर सकते हैं। इसके लिये गुरुकुल में संपर्क करें ।
फोन: 9770446078
समय: दोपहर 11 से 2बजे तक ।

आपको ज्ञात है कि 24 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक शिक्षकों ने बड़ी मेहनत और लगन से नियमित रूप से बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया है, उनका उत्साह बनाए रखने के लिए आपका सहयोग प्रार्थनीय है।

हरि ॐ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »