प्रिय अभिभावक गण,
हाल ही में सीबीएसई ने आदेश जारी किया है की सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया सत्र 1 अप्रेल 2023 से पहले प्रारम्भ नहीं करना है। अतः कल जो मेसेज आप को भेजा गया है, उसे निरस्त मानें क्योंकि अब नया सत्र 20 मार्च से नहीं बल्कि 1 अप्रेल से प्रारम्भ होगा।
संशोधित सन्देश इस प्रकार है :
1. कक्षा नर्सरी से 9 तथा कक्षा 11 की नये सत्र की कक्षाएं दिनांक 1 अप्रेल 2023, दिन शनिवार से प्रारम्भ हो रही हैं।
इस दिन नए बच्चों का स्वागत समारोह होगा और सभी बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के द्वारा अपना नया सत्र प्रारम्भ करेंगे अतः बच्चों को विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
2. विद्यालय का समय प्रातः 8:10 से दोपहर 2:15 तक रहेगा।
3. छात्रावासी विद्यार्थियों की रिपोर्टिंग दिनाँक 31/03/2023 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से करवा दें। देरी से रिपोर्टिंग की स्थिति में 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड लिया जाएगा।
4. आप सभी को बुकलिस्ट दी जा चुकी है कृपया बच्चों को पूरी तैयारी के साथ विद्यालय भेजें।
5. जिन बच्चों की पूरक परीक्षाएं हैं, वे यथावत रहेंगी। पूरक परीक्षा का समय 9am से 12pm रहेगा।
6. कक्षा 10 और 12 (science) की कक्षाएं यथावत रहेंगी, विद्यालय के समय में भी 31 मार्च तक कोई परिवर्तन नहीं होगा।
7. कक्षा 12 (commerce ) की कक्षाएं कल दिनांक 20 मार्च 2023, सोमवार से ही प्रारम्भ होंगी। विद्यालय का समय पूर्ववत अर्थात प्रातः 8:50 से दोपहर 1:50 तक रहेगा।
🚩 संत श्री आसारामजी गुरुकुल, इंदौर
Dear Parents,
Recently, CBSE has issued an order that the new session in CBSE affiliated schools is not to be started before April 1, 2023. Therefore, consider the message sent to you yesterday as canceled because now the new session will not start from March 20 but from April 1.
The revised message is as follows:
1. Class Nursery to 9th and Class 11th new session classes are starting from 1st April 2023, Saturday.
On this day there will be a welcome ceremony for new children and all the children will start their new session by worshiping Maa Saraswati, so it is mandatory for the children to be present in the school.
2. The timing of the school will be from 8:10 am to 2:15 pm.
3. *Reporting of female students should be compulsorily done by 4 pm on Friday, 31/03/2023. * In case of late reporting, a penalty of Rs.100 per day will be charged.
4. Booklist has been given to all of you, please send the children to school with complete preparation.
5. The children who have supplementary examinations will remain the same. The timing of the supplementary exam will be 9am to 12pm.
6. Classes of Class 10 and 12 (Science) will remain the same, there will be no change in school timings till March 31.
7. Classes of Class 12 (commerce) will start from tomorrow, 20 March 2023, Monday. The timing of the school will remain as before i.e. from 8:50 am to 1:50 pm.
🚩 Saint Shri Asaramji Gurukul, Indore