हरिओम
प्रिय पालकगण,
गर्मी की छुटियां खत्म होने वाली हैं, उम्मीद करते हैं कि बच्चों ने छुट्टियों को अच्छे से बिताने के साथ-साथ स्कूल से दिये गए होमवर्क को भी पूरा किया होगा। यदि नही किया है तो अभी भी एक सप्ताह का समय शेष है , कृपया ज़िम्मेदारी से पूरा करवा ले क्योकि इसके अंक मुख्य रिज़ल्ट मे जोड़े जाएंगे |
20/06/2023, मंगलवार से कक्षाएं शुरू होने वाली हैं। छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग 19/06/2023 को हैं, कृपया बच्चों को समय से हॉस्टल छोड़ें ताकि उनकी क्लास न छूटे।देरी से छोड़ने की स्थिति में 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड लगेगा।
विशेष : छात्रावासी विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए 19 जून 2023 को दोपहर 12 से 1 बजे तक एक बैठक [पीटीएम] का आयोजन किया गया है , जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है |
विद्यालय का समय प्रातः 8: 10 से दोपहर 2:10 तक रहेगा |
•••
संत श्री आशारामजी गुरुकुल, इंदौर
Hari Om
Dear Guardians,
Summer vacations are about to end, let’s hope that the kids have completed the homework given by the school along with spending the holidays well. If you haven’t done it, there is still one week left, please get it done responsibly because its marks will be added to the main result.
Classes are scheduled to start from 20/06/2023, Tuesday. Reporting for hostel students is on 19/06/2023, please drop the children to the hostel on time so that they do not miss their class. In case of late drop out, a fine of Rs.100 per day will be imposed.
Special: A meeting [PTM] has been organized on June 19, 2023 from 12 noon to 1 pm for the parents of hostel students, in which your presence is requested.
The school timings will be from 8:10 am to 2:10 pm.
****
Sant Shri Asharamji Gurukul, Indore